देवल संवाददाता, जनपद के तहबरपुर थाने में तैनात दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा मोटरसाइकिल चालकों को रोककर उनके साथ मारपीट करते हैं और चालान काटने के नाम पर पैसे वसूलते हैं। आरोप है कि दरोगा का रुतबा थाने में इस कदर हावी है कि उनकी मनमानी के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान चेकिंग करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक द्वारा थप्पड़ मारने का कारण पूछा जा रहा है। वीडियो में युवक द्वारा कहा जा रहा है कि मुझे गाड़ी रोककर एक तरफ करने के लिए कहा गया तो मैं अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दिया, इसके बाद दरोगा द्वारा मुझे थप्पड़ मार दिया गया। वीडियो में दरोगा द्वारा बदतमीजी करने की बात भी कही जा रही है।