देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के बेनी गौरा गांव में बीती रात पशुओं के रहने वाले घर में आग जलाकर धुंवा किया गया था कि अचानक बीती देर रात आग लग गई।जिसमें रमाकांत यादव पुत्र स्व लोरिक यादव की मण्डई जल गई।जिसमें एक भैस एक भैस का एक माह का बच्चा एक गाय बुरी तरह झुलस गए।आग से बचाने के चक्कर में स्वयं रमाकांत यादव भी बुरी तरह जल गए।इस बात की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान राजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे।व ग्राम प्रधान राजेन्द्र शर्मा द्वारा हल्का लेखपाल को सूचना दी गई।मौके पर हल्का लेखपाल से फोन पर बात हुई हल्का लेखपाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी यथा उचित नियमानुसार सम्भव मदद की जाएगी।
जानवर के रहने वाले घर में लगी आग गृहस्थ का सामान जलकर खाक, ग्राम प्रधान ने दी हल्का लेखपाल को सूचना
अगस्त 13, 2025
0
Tags