देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पौध रोपण किया गया। समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व ने युवाओं की टोली ने ग्रामीणों के साथ कोन, चाचीकला, मझिगावां व नकतवार गांव में दर्जनों फलदार पौधों का रोपण किया।
समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व शुद्ध वातावरण के लिए पौध रोपण बेहद जरूरी है। पेड़ों के अंधाधूंध कटान से पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है, जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। इन बीमारियों से बचने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को कम से कम एक पौधे का रोपण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जनपद में पेड़ है तो प्रांण है के तहत पौध रोपण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है। अंत में उन्होंने रोपित पौधों के संरक्षण के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलायी। इस मौके पर बृजेश चौबे, घनश्याम चौबे, रामलाल भारती, लवकुस भारती, रानू चेरो,बालगोविन्द पनिका, रामजी खरवार, मुनीराम भारती, रन्नो खरवार, पवन, राकेश धागर, राजेश, रामू गुप्ता, दिनेश रौनियार, श्रनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।