देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से विकास कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान एनआरएलएम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कराए जा रहे कार्यों एवं सड़कों की मरम्मत कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर भवनों की चिन्हीकरण व आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों का सौन्दर्गीकरण, नए विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी में कृषकों को यूरिया, डीएपी खाद वितरण के संबंध में एआर को-आपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खादों का वितरण नियमानुसार साधन सहकारी समिति के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। कृषकों को खाद से संबंधित समस्या न होने पाए और जिन दुकानदारों द्वारा खादों की बिक्री में ओवर रेटिंग की जा रही है. उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जाए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत निर्धारित समय अवधि में की जाए और विद्युत की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।