कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम कोहड़ा भट्ट में पागल कुत्ते का आतंक व्याप्त है पागल कुत्ते ने अब तक आधा दर्जन जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पागल कुत्ते ने गांव में तीन पालतू पशुओं के अलावा एक पालतू कुत्ते को काट लिया जिससे गांव में दहशत फैल गई है पागल कुत्ते का आतंक गांव वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पागल कुत्ते ने शनिवार को सुबह गांव निवासिनी लालती की गाय मिश्रीलाल की भैंस,रामदरस की भैंस तथा शिवकुमार शर्मा के कुत्ते को काट लिया। कुत्ते के पालतू पशुओं को काटने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते से निजात दिलाने की वन विभाग से की है लेकिन अभी तक पागल कुत्ते को पकड़ा नही जा सका है।