कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत देवरिया बाजार से कोहड़ा भाट , समडीह, जगदीशपुर कादीपुर जाने वाले संपर्क मार्ग के दोनों तरफ पटरियों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग जाने से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो देवरिया बाजार के गिरैया मोड से कोहड़ा भाट, समडीह को जाने वाले संपर्क मार्ग जो अभी पिछले साल बना है के अगल बगल बड़ी संख्या में झाड़ियां उग जाने से राहगीरों को बड़ी समस्या हो रही है। कई बार लोगों को चोट भी लग चुकी है मार्ग के किनारे सरकारी ट्यूबल के बगल में ही एक कुआं है जिसको खुला ही छोड़ दिया गया है जिसमें कई जानवर गिर चुके हैं जिनको ग्रामीणों की सहायता से निकाला गया है । ग्रामीणों ने कुएं के मरम्मत के लिए खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है यदि कुंए को ठीक नही कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। कुछ दिन पहले देवरिया गांव के केवटहिया का एक युवक भी झाड़ियों में घायल हो गया था। ग्रामवासियों शिव कुमार शर्मा, मोतीलाल, लल्लू शर्मा, अनूप, पुजारी निषाद आदि ने प्रशासन से समस्या के निदान की मांग की है। इस संबंध में जब अवर अभियंता संतविजय यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान से हमारी बात हो चुकी है जल्द मार्ग की सफाई करवा दी जाएगी।