कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आयुर्वेद के चिकित्सक व क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले विद्यार्थियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का होना चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ समाज को दिया गया सुखद संदेश भी है।
उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अयोध्या महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव ने विश्व आयुर्वेद परिषद एकादश व विद्यार्थी एकादश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा अयोध्या की पिच पर बैटिंग करते हुए शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रशिक्षु विद्यार्थियों को देश के लिए खेलने की प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दी तथा ऐसे प्रेरणादायक मैच को करने के लिए विश्व आयुर्वेद परिषद की भूरि भूरि प्रशंसा की।
आयुर्वेद एकादश की टीम में कप्तान डा विवेक श्रीवास्तव उप कप्तान डा पंकज श्रीवास्तव डा संजीव सिंह डा राहुल कुमार गुप्ता डा एस के गुप्ता डा पंकज कुमार मिश्रा डा रत्नेश पांडेय डा मिथिलेश डा अशफाक आलराउंडर अनिमेष श्रीवास्तव व विकेटकीपर दीपांश तथा
विद्यार्थी एकादश की टीम में कप्तान अर्क कोरी उपकप्तान आयुष गौड़ शिखर दूबे अनुज जायसवाल हर्ष कुनाल सैनी अंश बनौधा मोहित अजय अंशुमान यादव अभिनव यादव थे।
टॉस आयुर्वेद एकादस ने जीता और विद्यार्थी एकादश को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।
विद्यार्थी एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में ही अपने सभी 10 विकेट खोकर 84 रन बनाए जिसमें हर्ष ने 36 व मोहित ने 21 रनों का योगदान दिया। आयुर्वेद एकादश की तरफ से डा पंकज श्रीवास्तव ने 2 रन देकर हैट्रिक ली । अनिमेष श्रीवास्तव ने 6 रन पर 2 विकेट व 3 कैच लिये डा संजीव सिंह ने 18 रन पर 2 विकेट व 3 कैच लिए। डा एस के गुप्ता डा अशफाक व डा रत्नेश पांडेय ने 1 - 1 विकेट लिए ।
जिसके जवाब में उतरी आयुर्वेद एकादश की टीम ने 16 ओवर में डा पंकज कुमार मिश्रा के 19 रन डा संजीव सिंह के 27 रन के योगदान से 8 विकेट पर 58 रन बनाए । हर्ष अभिनव यादव व अनुज जायसवाल ने 2-2 विकेट तथा अंश बनौधा व अंशुमान यादव ने 1-1 विकेट लिए।
विजेता टीम विद्यार्थी एकादश के सभी सदस्यों को गोल्ड मेडल तिरंगा झंडा एवं विजेता ट्रॉफी विश्व आयुर्वेद परिषद अयोध्या के मुख्य संरक्षक व प्रचार प्रमुख डॉ आनंद उपाध्याय धर्मेंद्र श्रीवास्तव डा समीक्षा अंशू श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया ।
उप विजेता टीम को सिल्वर मेडल व उप विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री रामलला की मूर्ति के रूप में हर्ष को मिला।
अपने बॉलिंग कैरियर के पदार्पण मैच में ही अपने पहले व एकमात्र ओवर में दो रन देकर हैट्रिक लेने तथा विद्यार्थी एकादश की टीम को समेटने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डा पंकज श्रीवास्तव को गोल्डॆन बाॅल देकर बेस्ट बालर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मैच का रोचक तथ्य यह रहा कि चाचा और भतीजे की जोड़ी पंकज श्रीवास्तव एवं अनिमेष श्रीवास्तव ने विद्यार्थी एकादश की आधी टीम को पवेलियन भेज कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया।
साथ ही विद्यार्थी एकादश की टीम के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए यह भी एक रिकॉर्ड रहा।
अनुराग सिंह व दीपेश साहू ने अपनी निष्पक्ष अंपायरिंग से सभी को संतुष्ट कर दिया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।