देवल संवाददाता, मऊ। विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत ग्राम सभा धरमपुर विशुनपुर में माननीय मंत्री उर्जा एवं नगर विकास एके शर्मा जी के निजी सचिव रामचंद्र शर्मा जी एवं उप जिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के इंस्टाल लगाए गए एवं ग्राम वासियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामवासी जो केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित हैं तथा जो पात्रता की श्रेणी में है उनके आवेदन करा कर योजना का लाभ भी दिया गया। ग्राम चौपाल के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा समस्त ग्राम वासियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया एवं जो भी व्यक्ति पात्रता श्रेणी में होते हुए भी योजना से वंचित थे उनको योजना का लाभ देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा बिजली, राशन,आवास,पेंशन सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया जिसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम सभा में जितने भी लाभार्थी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित है उनकी सूची तैयार करें एवं उनको योजना का लाभ दिलाए। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन हेतु लाभार्थियों का आवेदन करते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांगों हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चल रही हैं उससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धरमपुर विशुनपुर में कुल 1196 परिवार व कुल जनसंख्या 8381 है। ग्राम पंचायत के चौपाल में सभी विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को देते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति लगभग 728 समूह को जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया। ग्राम पंचायत धरमपुर विशुनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024- 25 तक कुल 150 आवास आवंटित कर पूर्ण किए गए हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से वर्ष 2024- 25 तक कुल 37 आवास आवंटित कर पूर्ण किए गए हैं। इसके साथ ही नए पात्र लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे 2024 में 79 लाभार्थियों का सर्वे का कार्य किया गया है। जिसकी सूची ग्राम पंचायत के चौपाल में मौखिक रूप से पढ़कर अवगत कराया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत 699 जॉब कार्ड धारक में 322 सक्रिय जॉब कार्ड धारकों के बारे में भी बताया गया। ग्राम चौपाल दौरान कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा किसानों को अधिक उपज पैदा करने हेतु किस प्रकार से खेती करें के बारे में बताया गया एवं किसनो के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। जन चौपाल को संबोधित करते उप जिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस बाढ़ आपदा में पुरा तहसील प्रशासन आप समस्त ग्राम वासियों के साथ है किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल हमें सूचित करें हम उस व्यक्ति की समस्या का तत्काल निस्तारण करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के वरासत,भूमि पैमाइश,अंश निर्धारण या कोई मुकदमा हो तो भी अवगत कारण उसकी समस्या का निस्तारण तहसील प्रशासन द्वारा किया जाएगा।इस दौरान उप जिलाधिकारी मधुबन जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।