आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दृष्टिगत विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि विसर्जन घाट पर कुण्ड की सफाई, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विसर्जन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।