देवल, ब्यूरो चीफ,किसान गोष्ठी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर राज्यमंत्री ने डाला प्रकाश 307.53 लाख रूपए लागत से बनने वाली सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास सोनभद्र। जनपद में 307.53 लाख रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। विभाग भवन में रविवार को आयोजित किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश सिंह ने फीटा काटकर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बाद उन्होंने भाजपा नेजाओं व अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के मन की बात के 125वें संस्करण के सजीव प्रसारण देखा और सुना।
विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना च ड्राफ मोर क्राप योजना से संबंधित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसान औद्योगिक खेती करके अपनी आय दोगुना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में सेन्टर ऑफ एक्सलेंस फार ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स्थापना की जा रही है, मीरजापुर में कृषक बन्धुओं ने स्ट्राबेरी की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं, इसी प्रकार से जनपद सोनभद्र में ड्रैगनफ्रूट की खेती करके आय में वृद्धि हो रही है। आद्योगिक खेती करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं, उद्यान विभाग की सहायता से आप औद्योगिक खेती कर सकते हैं, औद्योगिक खेती करके कृषक एक एकड़ जमीन में 15 लाख रूपए तक आय अर्जित कर रहें हैं। लतावर्गीय फसल के लिए मचान उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है और कोई भी खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर कृषक बन्धुओं को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाकर आप स्वयं की आय में वृद्धि करने के साथ ही आप दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।