कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम भरतपुर में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की नव निर्मित दीवाल को गिरा दिया तथा मौके से नगदी आदि लेकर फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। मालूम हो थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी शौर्य शुक्ला पुत्र कृष्णमोहन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भरतपुर इंटर कॉलेज के सामने उनकी आबादी की जमीन है जिस पर उनका वर्षों पुराना कब्जा है मामले से संबंधित एक वाद न्यायालय में विचाराधीन भी है।बीते 28 अगस्त की देर शाम विपक्षी राधेश्याम शुक्ला,दयानंद शुक्ला व कमलनयन आदि ने असलहे से लैस होकर मौके पर पहुंचे और अपनी जमीन बताते हुए दीवार को जबरिया गिरा दिया। इस दौरान शौर्य शुक्ला मौके पर सोए हुए थे विरोध करने पर विपक्षियों ने शौर्य को मारते पीटते हुए उनके पास रखा 42 हजार रुपए तथा मोबाइल छीन लिया बाद में मोबाइल को थोड़ी दूर पर फेंक कर चले गए। थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।