देवल संवाददाता, सदानंद गौङ,पहसा। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर नवीन पर सोमवार को बाल वाटिका की शुरुआत कराने गए खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार व एआरपी शैलेश राय को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।विदित हो कि विगत महीने छात्र संख्या कम होने के कारण इस विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय कइयां के साथ मर्ज कर बच्चों एवं अध्यापकों को उक्त विद्यालय पर भेज दिया गया था।इससे अभिभावक काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं।उनका यह भी कहना है कि वर्तमान समय में विद्यालय में 55 बच्चों का नामांकन प्रदर्शित हो रहा है।प्रदेश सरकार ने भी 50 से अधिक संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर पर रोक लगाया है।तो अधिकारियों द्वारा इस विद्यालय के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। विद्यालय को मर्ज कर यहां बाल वाटिका का संचालन कराया जाना अनुचित है। पिछले दिनों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में अभिभावकों के एक दल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर विद्यालय में पुनः पठन-पाठन शुरू कराने की गुहार लगाई थी। विरोध करने वालों में सविता देवी,सीमा,पार्वती,निर्मला,मेवाती देवी,सुचित्रा देवी,बेबी देवी,सुनैना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।फोटो