देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधा रोपण की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। जियो टैगिंग कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद में कुल औसतन 95.93 प्रतिशत पौधों का जियो टैगिंग कार्य पूर्ण हो चुका है,परंतु कुछ विभागों द्वारा जियो टैगिंग की प्रगति बहुत ही खराब है,जिनमें रेलवे विभाग 13.33 प्रतिशत,माध्यमिक शिक्षा 32.56 प्रतिशत है। इसके अलावा गृह विभाग 70.5 प्रतिशत,कृषि विभाग 72.5 प्रतिशत,बेसिक शिक्षा विभाग 76.37 प्रतिशत,उच्च शिक्षा 76.80 प्रतिशत तथा सहकारिता विभाग 77.27 प्रतिशत ही जिओ टाइपिंग कार्य कर पाया है। इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा 92 प्रतिशत से ऊपर की जियो टैगिंग कार्य पूर्ण हो चुकी है।जिलाधिकारी ने 15 अगस्त के पूर्व समस्त विभागों को जिओ टैगिंग का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पौधा रोपण के उपरांत मृत हो चुके पौधों के स्थान पर वन विभाग की नर्सरी से अन्य पौधों को उठान कर उनकी जगह नया पौधा रोपण करने के भी निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने सभी विभागों को सत्यापन आख्या भी शीघ्र प्रेषित करने को कहा। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की जीवितता हेतु सारी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे पौधे जीवित रहे। जिला गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नदी के किनारे के गांव एवं नगरीय क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण हेतु उचित प्रबंध करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को नदियों के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को नदियों के किनारे स्थित गंगा ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा जिससे नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को भी स्कूल कॉलेज में नदियों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करने को कहा इस दौरान डीएफओ पीके पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।