देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष अत्यधिक कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 10 दिनों के अंदर प्रगति करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गत माह कुछ विभागों द्वारा शून्य प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 का नियमित फिटनेस टेस्ट करने के साथ ही साथ इन एम्बुलेंस में समस्त चिकित्सी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।फैमिली आईडी में बी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्धारित 12 परियोजनाओं के सापेक्ष अभी भी दो परियोजनाओं का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने पर्यटन विकास निगम को इस माह परियोजना को पूर्ण करने को कहा। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्याह्न भोजन में बी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस माह छात्र उपस्थित बढ़ाते हुए ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के निर्माण हेतु 9 ब्लॉकों के सापेक्ष अभी तीन जगह चिन्हित होने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उपलब्ध भूमि हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने को भी कहा जिससे इन विकास खण्डों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा के दौरान कन्या विवाह सहायता योजना में 28 आवेदन अस्वीकृत होने पर उन्होंने और अस्वीकृत आवेदनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही साथ श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा जिससे शुभ लग्न के प्रारंभ होते ही इस योजना के तहत गरीब कन्याओं को योजना से लाभान्वित किया जा सके। समीक्षा के दौरान उद्यान, ऊर्जा,कृषि,ग्राम विकास,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,दुग्ध विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग,प्राथमिक शिक्षा,पशुधन,पिछड़ा वर्ग कल्याण,मत्स्य,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति ठीक पाई गई। जिला अधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में बी अथवा सी ग्रेड पाए जाने वाले समस्त विभाग अध्यक्षों को विशेष प्रयास कर अगले माह की जारी रैंकिंग में उच्च ग्रेड हासिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे
सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
अगस्त 11, 2025
0
Tags