देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे पंडित बृजभूषण मिश्र की बुधवार को पुण्यतिथि मनायी गई। चोपन के ग्रामवासी सेवा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पंडित मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कहा कि पंडित बृजभूषण मिश्र न सिर्फ एक निर्भीक पत्रकार और ओजस्वी वक्ता थे, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानियों में भी उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने जीवन में अन्याय, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कलम और कर्म दोनों से संघर्ष किया। उनकी राजनीतिक यात्रा की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह सोनभद्र जनपद के पहले विधायक रहे, और अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए। ग्रामवासी सेवा आश्रम की स्थापना भी उनके समाजसेवी विचारों की देन रही। जहां आज भी उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया। अंत में सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर राकेश शरण मिश्र, जनार्दन वैश्वार, संदीप जायसवाल, अखिलेश पांडेय, राजीव पांडेय, दिवाकर मेघ, सदाफल निषाद, संजीव श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, निशु यादव, महेंद्र केशरी, विभा पटेल, मनमोहन निषाद, जितेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।