देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटघराशंकर गांव निवासी व घोसी नवनिर्माण मंच के बद्रीनाथ के 67 वर्षीय पिता जनार्दन मल्ल की बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हृदयगति रूकने से मौत हो गई। गुरुवार को दोहरीघाट मुक्तिधाम अंत्येष्टि के लिए निकली शवयात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ शामिल रही। लोग उनके मृदुभाषी स्वभाव को लेकर चर्चा करते रहे। श्री मल्ल के असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर गांव निवासी व घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक समाजसेवी बद्रीनाथ के पिता जनार्दन मल्ल (67) की बुधवार की रात भोजन के उपरांत घर में बैठे थे। इसी बीच वह जमीन पर लुढ़क गए। जब तक परिजन कुछ कर पाते,तब तक उनकी मौत हो गई। फिर भी परिजन ने उन्हें सीएचसी फतहपुर मंडाव अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मल्ल की हृदयगति रूकने से हुई मौत की खबर सुन लोग स्तब्ध रह गए।असामयिक निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। रात से ही उनके पैतृक आवास पर शुभचिंतकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार को निकली शवयात्रा में सैकड़ों की भीड़ शामिल रही। उनका अंतिम संस्कार दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर किया गया। शवयात्रा में शैलेन्द्र सिंह,रामप्रवेश साहनी, शिवबहादुर,अनिल मल्ल,लल्लन सिंह,मल्लू मल्ल,रमाकर,राजकुमार सिंह,इजहार,सुनील समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।