शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुँचाने के लक्ष्य के अन्तर्गत कार्यक्रम के दृष्टिगत 04 अगस्त, 2025 से 08 अगस्त, 2025 तक ष्पर ब्लाक वन क्रापष् सप्ताह के क्रम में दिनांक - 04.08.2025 को विकासखण्ड-रेवतीपुर एवं भदौरा, दिनांक-05.08.2025 को विकासखण्ड-सदर एवं मनिहारी, दिनांक-06.08.2025 को विकासखण्ड-बिरनों, कासिमाबाद एवं मरदह, दिनांक-07.08.2025 को विकासखण्ड-करण्डा तथा आज दिनांक-08.08.2025 को विकासखण्ड-भदौरा एवं जखनियों में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए कृषकों को जागरूक करते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उक्त गोष्ठी के माध्यम से कृषकों की आय कैसे दोगुनी हो इस सम्बन्ध में उन्हें अपने उत्पाद का प्रसंस्करण करके विक्री हेतु जानकारी दी गई तथा खाद्यान्न के प्रसंस्करण के लिए सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के अलावा जनपद के बाहर विभिन्न प्रदेशों में विपणन के सम्बन्ध में कृषि व्यापार का भी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर स्तर तक पहुँचाने की कृषि फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाना है।