कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय अंबेडकरनगर में बुधवार को एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी ने की तथा भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित वादों को नियत कर निस्तारित किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि नोटिसों की तामीला समय पर हो, जिससे वादकारी उपस्थित होकर सुलह-समझौते के माध्यम से अपने प्रकरणों का निपटारा करा सकें। मोहन कुमार ने कहा कि लोक अदालत में प्री-ट्रायल बैठकों का आयोजन कर पक्षकारों व अधिवक्ताओं को सुलह हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि अधिकतम वादों का समाधान संभव हो सके। बैठक में सभी न्यायिक अधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने व लोक अदालत की सफलता हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में बैंकों व बीएसएनएल अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई। इसमें विशेष रूप से प्री-लिटिगेशन ऋण वादों एवं बीएसएनएल से संबंधित मामलों को अधिक संख्या में नियत कर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराने पर जोर दिया गया।अपर जिला जज/सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित ऋण वादों की नोटिस समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं, ताकि वादकारियों को सूचना देकर अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में निपटाया जा सके।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।