जहांगीरगंज रजवाहा की सफाई बनी किसानों के साथ मजाक, लाखों रुपये डकारे
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के जहांगीरगंज रजवाहा में सफाई के नाम पर भारी खेला कर दिया गया है। अन्नापुर गांव और आसपास के इलाकों में नहर की सफाई जेसीबी मशीन से महज खानापूर्ति बनकर रह गई। हालत यह रही कि घास-फूस तक को सही तरीके से नहीं हटाया गया और विभाग ने लाखों रुपए का वारा-न्यारा कर डाला।किसानों का आरोप है कि रात्रि में थोड़ी-बहुत मात्रा में पानी छोड़कर जिम्मेदारों ने अपनी लापरवाही और नाकामी पर पर्दा डालने की कोशिश की। जबकि बीते पाँच महीने से अन्नदाता किसान नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे थे।सफाई के नाम पर हुई इस बंदरबांट ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एक तरफ खेत सूख रहे हैं, दूसरी ओर विभागीय अधिकारी फाइलों में काम पूरा दिखाकर आराम फरमा रहे हैं।ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। किसानों का कहना है कि नहर सफाई में किए गए इस घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।