कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-163/25 धारा 376, 506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र श्रीपति निवासी ग्राम बैरी गनेशपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबीर की सूचना पर चोरमरा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश हेतु भेजा गया।