देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) वागीश कुमार शुक्ल ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, निस्तारण के दौरान स्थल पर कार्यवाही संबंधी जीपीएस युक्त फोटो अपलोड करना होगा। कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को लागिन करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक भी प्राप्त करते रहें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी ससमय कराना सुनिश्चित करें। अंतिम दिवस में शिकायतों के निस्तारण करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
अगस्त 20, 2025
0
Tags