कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पंचायत जहांगीरगंज में स्थित मानक विहीन साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कब होगी कार्रवाई।
अपने किए गए कारनामों से चर्चा में बने रहने वाला साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर अब स्वास्थ्य विभाग की नजर में अवैध होते हुए भी वैध हो गया है। यह सब सीएमओ साहब और साक्षी डायग्नोसिस सेंटर के संचालक की मिलीभगत से संभव हो गया है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की नई दिशा निर्देश पर प्रत्येक डायग्नोसिस सेंटर पर दो डॉक्टर अनिवार्य रूप से रहने चाहिए। तभी उनका लाइसेंस नवीनीकरण हो पाएगा। एक सर्जन जिनका सप्ताह में अलग-अलग दिन निश्चित होते हैं। वह एक सप्ताह में कई जगह बैठकर कई अस्पताल को वैध बनाने का काम करते हैं तो वहीं पर प्रत्येक डायग्नोसिस सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होनी चाहिए। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बगैर डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित नहीं होगा।
इन सबके बावजूद भी साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बगैर संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह सब स्वास्थ्य विभाग की नजर में होने के बावजूद भी अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है। साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई न करने की वजह से आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही जब इस विषय में अंबेडकर नगर के सीएमओ से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इन सब का मामला फोन पर नहीं बात किया जा सकता। व्यक्तिगत ऑफिस में आने के उपरांत इन सब बातों पर चर्चा किया जाएगा। एक दिन समय निकालने के उपरांत जब अंबेडकर नगर के सीएमओ संजय शैवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जब तक कोई भी मरीज किसी भी सेंटर के विषय में लिखित शिकायत नहीं करेगा। तब तक उस सोनोग्राफी सेंटर या डायग्नोसिस सेंटर पर कार्रवाई नहीं किया जा सकता।