भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दर्ज की। द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जब 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो एक समय 301/3 के स्कोर पर लग रहा था कि हैरी ब्रूक और जो रूट जिस तरीके से शानदार बैटिंग कर रहे हैं, उस हिसाब से टीम इंडिया को इंग्लैंड हरा देगी।
हालांकि, भारत ने दमदार वापसी की। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया और 367 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की।
Team India पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, द ओवल की पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही। ओवल टेस्ट के पांचवें दिन, 80 ओवर के बाद पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग देखने को मिला। भारत ने नया गेंद लेने का विकल्प नहीं चुना और पुरानी गेंद से ही खेलते रहे, जिससे उन्हें विकेट निकालने में मदद मिली।