कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर में 3 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय अंगदान दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. मुकेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके उपरांत एमबीबीएस छात्रों द्वारा एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक ने अत्यंत संवेदनशील एवं प्रभावशाली ढंग से अंगदान के महत्व को दर्शाया। यह प्रस्तुति डॉ. संदीप शर्मा, विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी के निर्देशन में की गई।
डॉ. अज़फ़र मतीन, विभागाध्यक्ष, फॉरेंसिक मेडिसिन ने अपने व्याख्यान में अंगदान से जुड़े विधिक प्रावधानों, प्रक्रिया एवं NOTTO (नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) के बारे में अत्यंत स्पष्ट एवं वैज्ञानिक ढंग से जानकारी दी।
सीएमएस डॉ. अमित पटेल ने भारत एवं वैश्विक स्तर पर अंगदान से संबंधित आंकड़े साझा किए और अपने व्याख्यान के दौरान सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अंगदान की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. पूनम यादव, प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग एवं डॉ. पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष, त्वचा रोग विभाग ने किया।
इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रोफेसर. प्रमोद यादव, डॉ. बिरेन्द्र यादव,, डॉ. विजय यादव, तथा डॉ. पारुल यादव सहित अनेक वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और इसने एक सशक्त संदेश दिया कि “अंगदान एक जीवनदान है”। महाविद्यालय परिवार द्वारा लिया गया यह संकल्प निश्चित ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।