वायरल वीडियो के आधार पर लड़की के द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी के दबाव में लखनऊ स्थिति आर्य समाज कार्यालय में शादी कर लिया है। जिसका बाकायदा प्रेमी युगल के पास आर्य समाज का सर्टिफिकेट मौजूद है। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर रुकुनुद्दीन पुर सिकंदरपुर की रहने वाली प्रतीक्षा उसी थाना क्षेत्र के बलुआ बहादुरपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार के साथ पहले से प्रेम संबंध था। इस प्रेम संबंध से प्रतीक्षा के माता-पिता असहमत थे कि प्रशांत से उसकी शादी हो। जिसको लेकर बीते 21 जुलाई को प्रतीक्षा और प्रशांत कुमार घर से भाग कर आर्य समाज में शादी कर लिया।
वायरल वीडियो में प्रतीक्षा ने बताया कि उसके पति प्रशांत और मेरे ऊपर जान का खतरा बना हुआ है। इस परिस्थिति में यदि उसे और उसके पति को किसी तरह से क्षति पहुंचती है तो उसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के साथ-साथ उसके पिता की भी होगी। वीडियो में यह भी बताया कि यदि प्रशासन और उसके पिता प्रताड़ित करते हैं तो वह दोनों लोग आत्महत्या भी कर सकते हैं।
इस विषय में जब थाना अध्यक्ष सम्मनपुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जब तक वह लोग थाने पर नहीं आते हैं। तब तक हम इसके विषय में क्या बता सकते हैं। इन सब चीजों का वर्णन उन्हें थाने पर आकर देनी चाहिए।