देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस, आजमगढ़ ने एक पीड़ित के खाते में 3 लाख रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर की गई।
पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग ऐप के बारे में बताया गया, जिसमें अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया। शुरूआत में छोटे निवेश पर लाभ दिखाकर विश्वास जीता गया, जिसके बाद पीड़ित ने बड़ा निवेश किया। इसके बाद ऐप बंद हो गया और पैसे निकालने के लिए अतिरिक्त शुल्क की मांग की गई। संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की। इसके आधार पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम) विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर/अपराध आस्था जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल और कांस्टेबल एजाज खान की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से ठगे गए 3 लाख रुपये वापस कराए।