देवल संवाददाता, आजमगढ़।जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पीआरवी टीम के साथ गाली-गलौज, अभद्रता और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, वर्दी से छेड़छाड़ और सरकारी बाइक को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का भी आरोप है। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों की दबंगई साफ नजर आ रही है।
पीआरवी कर्मी सच्चिदानंद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र के अनुसार, सच्चिदानंद की तैनाती कंधरापुर थाने पर है। वह अपने साथी चालक राजेश राय के साथ हर्रा की चुंगी पर पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल भरवाने के बाद चौक पर फल खरीदने के दौरान एक व्यक्ति के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों से मदद की गुहार लगाई।
जब सच्चिदानंद और राजेश राय ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो तीनों युवकों के साथ दो अन्य लोग भी वहां आ गए। इन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और वर्दी की कॉलर पकड़कर खींचने की घटना को अंजाम दिया, जिससे सच्चिदानंद की शर्ट के बटन टूट गए। पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और सरकारी बाइक को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। हालांकि, आसपास के लोगों के पहुंचने के कारण आरोपी अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की पहचान अंकित सोनकर (पुत्र टिल्लू सोनकर), मोनू सोनकर, सोनू सोनकर और दो अन्य के रूप में की है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही इस बारे में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।