शिवांश, देवल, ब्यूरो गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *13.08.2025* को उ0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर *फौ0मु0 14022/24 धारा 323,504,506,452 भा0द0वि0* से सम्बन्धित *02 नफर* वारन्टी 1.प्रदुम्मन यादव पुत्र परदेशी यादव 2. प्रिस यादव पुत्र परदेशी यादव को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।