शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) तथा दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित समय-सारिणी एवं छात्रवृत्ति आवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालय अपने लॉगिन पर प्राप्त समस्त छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारण की कार्यवाही 31 अगस्त, 2025 तक सुनिश्चित करें, ताकि 02 अक्टूबर 2025 तक पात्र छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि प्रेषित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी संस्थान अधिकाधिक छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रथम चरण में अधिकांश छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में प्रेषित की जा सके। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजीपुर एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य / नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
गाज़ीपुर में छात्रवृत्ति वितरण को लेकर सीडीओ ने दिए निर्देश, 31 अगस्त तक विद्यालय करें डाटा अग्रसारित
अगस्त 13, 2025
0
Tags