देवल संवाददाता, सतरंगी फाउंडेशन मऊ की पहल ,सतरंगी फाउंडेशन मऊ द्वारा जगह जगह टीजी समुदाय के सदस्यों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा जिसमें जिसमें कल 12/08/2025 तरवां डीह मऊ में ट्रांसजेंडर समुदाय को मौलिक अधिकारों और टीजी सार्टिफिकेट और आईकार्ड को लेकर पुनः एक दिन का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमे ट्रेनर के रूप में आए प्रोफ़ेसर डॉ ज्याउल्ला साहब ने संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देते हुए,टीजी आईकार्ड के महत्व को बताया और मौलिक अधिकार क्या होते है,और हर मानव का अधिकार इस पर विस्तार से समझाया। टीजी समुदाय के सदस्यों ने अपनी प्रमुख समस्या समाज में उनके साथ हो रहे। भेदभाव और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने को बात कही जिस पर उनको बताया गया कि सबसे पहले आप अपना पहचान पत्र जैसे आधार,पैन,और टीजी कार्ड बनवाए जब ये सब दस्तावेज आपके पास होंगे तो आप हर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।गुंजा सिंह द्वारा ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स एक्ट 2019 में मिले अधिकारों और कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। रेहान जी द्वारा सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पूजा,दीपा,रिया,बिना,निशा,शशि, मुस्कान,अतुल,पायल,काजल,तथा सहयोगी सीमा सहित काफी संख्या में टीजी समुदाय शामिल रहे।