देवल संवाददाता, आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी दिव्यांग दंपति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर डीएम कार्यालय पहुंचकर घर तक रास्ता देने की मांग की। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार इस समय उनके गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है। लेकिन उनके घर तक जाने वाला रास्ता गायब हो गया है। अब वह कैसे घर से निकलेंगे यह समझ में नहीं आ रहा है। बारिश आ जाती है तो पहले से ही बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। अगर रास्ता नहीं मिलेगा तो दिक्कत हो जाएगी। इसलिए चकबंदी के दौरान ही एक रास्ता कम से कम घर के सामने तक निकलवाया जाए। दिव्यांग दंपति लाचार हैं। मंगलवार को ज्ञापन देने आते वक्त पति को अपनी पीठ पर पत्नी को लाद कर जमीन पर घसीटते हुए डीएम कार्यालय तक जाते हुए देखा गया ।पीड़ित का कहना है कि ऐसा नहीं कि वह पहली बार आ रहा है। पहले भी वह आ चुका है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। मामले में SOC ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मालूम होता है कि पीड़ित को घर के सामने रास्ता चाहिए। वर्तमान में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। प्रयास किया जाएगा कि उसके घर तक रास्ता निकाला जाए।
पीठ पर पत्नी, मन में उम्मीद – रास्ते की गुहार लेकर डीएम दफ्तर पहुंचा दिव्यांग पति
जुलाई 22, 2025
0
Tags