कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।स्वर्गीय ज्ञानमती देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान के बैनर तले अयोध्या स्थित वृद्ध आश्रम में माताओं व बाबा जी को मौसमी फल व मिठाई वितरित की गई आश्रम की संचालक अमरेश चंद मिश्रा ने संस्थान कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की माताओं का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है ।जिलाजीत विश्वकर्मा ने कहा कि माता जी का स्वर्गवास हुए आज सात साल हो गया एक मां की बिना एक बच्चे का जीवन कुछ नहीं होता फिर भी आज की पीढ़ी कैसे अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते यह अपने लिए और समाज के लिए बहुत दुख की बात है संस्थान के अध्यक्ष लवकुश रघुवंशी जी ने कहां की आज की युवाओं को सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके कार्य क्रम उत्तम रंगीला, राणा आदित्य प्रताप सिंह ,माधुरी वर्मा अन्य लोग उपस्थित रहे l