कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर में खेल गतिविधियों को बढ़वा देने के लिए खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण कराया जाता है, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 48 मंगल दलों (42 महिला व 6 युवक मंगल दल) को गिरीश चन्द्र यादव, मां० राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उ०प्र० द्वारा कलेट्रेट सभागार में मंगल दलों के अध्यक्षों/ सदस्यों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया है। जिसमें जनपद-अम्बेडकरनगर के सभी विकास खण्डों से मंगल दल के सदस्य सम्मिलित हुए। प्रोत्साहन सामग्री वितरण के उपरान्त मा० मंत्री द्वारा मंगल दलों को खेल सामग्री का सदुपयोग, नशा मुक्ति अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मा० विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) डॉ सदानन्द गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील यादव, अतुल कुमार सिंह, ज्योति मौर्य, अजय प्रताप यादव, कनिष्ठ सहायक विशाल श्रीवास्तव और पी०आर०डी० जवान दिलीप, सूर्यनाथ, प्रवीण वर्मा, श्रीमति प्रतिमा, राम सुरेश मौर्या, आदि उपस्थित रहें।
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रोत्साहन सामग्री का किया गया वितरण
जुलाई 31, 2025
0
Tags