आजमगढ़, 1 अगस्त। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने अपने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मा० गोपाल राय को जान से मारने की मिल रही धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि 24 जून 2025 को बलरामपुर जनपद के उतरौला क्षेत्र स्थित जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के घर जब परिषद की टीम पहुंची, तो कई आपत्तिजनक गतिविधियों का खुलासा हुआ। इन तथ्यों को गोपाल राय ने मुख्यमंत्री कार्यालय और अपर पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई और उसकी अवैध कोठी भी ध्वस्त की गई।
इसके बाद 3 जुलाई 2025 को गोपाल राय द्वारा बलरामपुर में 15 हिंदू परिवारों की विधिपूर्वक घर वापसी कराई गई। इस घटना के बाद से उन्हें लगातार पाकिस्तान, सऊदी अरब और देश के कुछ हिस्सों से फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
आजमगढ़ के बम्हौर गांव, बलरामपुर के जावेद नामक व्यक्ति और अन्य अज्ञात लोगों द्वारा भेजे गए धमकी भरे संदेशों की सूचना पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पहले भी वाराणसी व जम्मू में गोपाल राय पर हमले की कोशिश हो चुकी है। ऐसे में सरकार से मांग की गई है कि उनकी जान को गंभीर खतरे को देखते हुए तत्काल 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।