कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किशोरी बालिकाओं को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मानवाधिकार, जेण्डर एवं विकास को लेकर चार दिवसीय संविधान से समाधान प्रशिक्षण का आयोजन भितरीडीह में हुआ जहां ताराखुर्द व चन्दनपुर न्याय पंचायत के आठ ग्राम पंचायतों से 50 से अधिक किशोरियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी किया।
वि द पीपुल अभियान के तकनीकि एवं शैक्षणिक सहयोग से किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करतीं हुई सचिव गायत्री ने कहा कि सामाजिक विकास में किशोरियों को जोड़कर उन्हें शिक्षित व जागरूक कर सरकारी योजनाओं पर हकदारी कराना ही इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर ही स्थाई विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
प्रशिक्षण में किशोरियों को भारतीय संविधान, संविधान में प्रदत्त मानवाधिकार, मानवाधिकार एवं विकास, विकास एवं समानता, सरकारी योजनाएं व विभिन्न विभाग, विभागों में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सोशल एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने कहा कि मानवीय विकास में सरकारी योजनाएं महत्वपूर्ण उपकरण है।
चर्चा वार्ता गीत खेल समूहों में अभ्यास व फिल्म शो की प्रक्रिया द्वारा प्रशिक्षक नागेश एवं शोभना ने किशोरी बालिकाओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं , योजनाओं की पात्रता, प्रक्रिया एवं प्रपत्र के संविधान की प्रस्तावना, मूल्य न्याय व्यवस्था मौलिक अधिकार व कर्तव्य नीति निर्देशक तत्व के साथ सरकारी संस्थाओ ग्राम पंचायत समिति व कार्य के साथ संविधान के अनुरूप जीवन के बारे में लोगों को दक्ष बनाया गया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में निरकला धीरेन्द्र गुलशन छोटेलाल रेशमा शिवांगी ज्योति कुसुम शिवानी काजल सीता वन्दना मोहम्मद इसराइल आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।