आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। बजरंगनगर बाजार से सेनापुर होते हुए केराकत जाने वाली सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे व जल भराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि मरम्मत के नाम पर पैसा भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाता है, समस्या जस की तस बनी रहती है। बजरंगनगर बाजार से सेनापुर होते हुए केराकत तहसील मुख्यालय को जाने वाली सड़क आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्षेत्र के 4 बड़े विद्यालयों जिनमें लगभग 10 हजार बच्चे पढ़ते हैं, के वाहनों का आवागमन इस मार्ग से होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग तहसील कार्यालय आते जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महत्वपूर्ण मार्ग होने के बाद भी विभाग सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करता है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जल भराव से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। दुकानदार भी परेशान हैं। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मांग किया कि अतिशीघ्र मरम्मत नहीं हुई तो रास्ता जाम किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शंकर सिंह, अतुल कुमार सिंह, अमर सिंह, सतीश सेठ, संजय सिंह, प्रकाश शर्मा, सुमित सेठ, बृजेश सेठ, रामू, प्रकाश कन्नौजिया सहित अन्य लोग थे।