आमिर, देवल ब्यूरो ,बदलापुर, जौनपुर। पूर्णकालिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में शिक्षा का अधिकार, बच्चों से संबंधित अधिनियम, राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं आदि विषयों के सम्बन्ध में कस्तूरबा गॉधी बलिका आवासीय विद्यालय बदलापुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर को सम्बोधित करते हुये सचिव पूर्णकालिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत सिंह ने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही शिक्षा के अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुये बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और बताया कि शिक्षा ही विकास का मार्ग है। इसी क्रम में पैनल लायर देवेन्द्र यादव ने न्यायालय के कार्य संचालन के संबंध में जानकारी देते हुये प्रधानमंत्री बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही असिस्टेंट लिगल एड डिफेंस काउसिंल प्रकाश तिवारी ने जिला प्राधिकरण तथा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के अधिकारों के बारे में जानकारी दिया।इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन, शिक्षिकाएं, स्टाफ, पीएलवी रिंकी देवी, शिवशंकर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।