देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक के रूप में राजीव सिंह ने शनिवार की देर सायं पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण के साथ ही थाने के सभी पुलिस कर्मियों उप निरीक्षकों से औपचारिक जान-पहचान की,इसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नवागत प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करते मातहतों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना व अपराध नियंत्रण,विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखना,पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा उच्चाधिकारियों व शासन के आदेशों का पालन करना पहली प्राथमिकता रहेगी। आगे कहा कि मधुबन थाना क्षेत्र में पूर्ण रूप से कानून-व्यवस्था का राज स्थापित रखने के साथ अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। सिंह ने आम जनमानस से अपील करते कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें।