देवल संवाददाता, संवाददाता रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय नगर पंचायत के एक मैरिज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के संचालक द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी से समाज के लोगों में आक्रोश है। शनिवार को समाज के आक्रोशित लोगों द्वारा संचालक के खिलाफ क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह से मिलकर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। सीओ ने इस सम्बन्ध में जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। सीओ को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि 24 जुलाई को मधुबन के एक मैरेज हाल में फूलन देवी के 24 वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन सीताराम यादव द्वारा किया जा रहा था। अपने संचालन के दौरान सीताराम यादव द्वारा खुले मंच से पूरे ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की गई। ब्राह्मण समाज के समूल नाश की बात कही गई। संचालक द्वारा टारगेट कर जानबूझकर ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया गया। इससे पूरे ब्राह्मण समाज को गहरा ठेस पहुंचा है और समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में प्रेमभूषण पांडेय,अमित कुमार मिश्रा,पवन कुमार पांडेय,संतोष तिवारी,अनुपम कांत दुबे,मृत्युंजय शुक्ल आदि उपस्थित रहे।