देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जुगैल ग्राम पंचायत के पचपेड़िया टोला में वृहस्पतिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने उनकी जोतकोड की जमीन को मध्य प्रदेश के लोगों को पट्टा दिए जाने की शिकायत किया। इस पर जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासियों का शोषण चरम पर है। इस सरकार में जनता की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। आदिवासियों की जमीन को दूसरे प्रदेश के लोगों को पट्टा दिया जा रहा है, इसे कांग्रेस पार्टी कत्तई बर्दास्त नहीं करेगी। पूर्व प्रदेश सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के इशारे पर आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। उनको उनका मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी और बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार देने में फेल है। आदिवासियों को उनकी भूमि से बेदखल किया जा रहा है। कांग्रेस जिला महासचिव ईमामुल हक अंसारी, जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि कॉग्रेस की सरकार में वनाधिकार के तहत आदिवासियों को उनका हक देने का काम किया गया था, लेकिन वहीं, बीजेपी की सरकार आते ही आदिवासियों की भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा है। आदिवासियों के साथ अन्याय
किसी भी किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा। इस मौके पर बाबूलाल पनिका, राकेश मिश्रा, जयशंकर भारद्वाज, संतोष नेताम, ईश्वर सिंह, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।