देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद। नगर के वार्ड नंबर 19 ब्रह्मनगर गली नंबर तीन में सीसी सड़क व नवनिर्मित नाली का नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने लोकार्पण किया। बाद उन्होंने कार्यों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेजी गति दी गई है, इस क्रम में गुरुवार को वार्ड 19 ब्रह्म नगर के तीसरी गली में सीसी सड़क व नवनिर्मित नाली का लोकार्पण किया गया। बताया कि वार्ड 19 के बद्री सिंह पटेल के घर से राकेश जैसवाल के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद मनोज चौबे, प्रदीप पटेल, हीरावती, आशीष कुमार, अमित दूबे, सुजीत कुमार, संत सोनी, विमलेश, राम विलास, सूरज मिश्रा, प्रिंस सोनकर आदि मौजूद रहे।