देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला जेल गुरमा जाने वाली सड़क पर घाघर नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अब भारी वाहनों का मीना बाजार से होते हुए तेलाई चकरिया लगायत कुशहिया से होकर आवागमन होगा।
उल्लेखनीय है कि करीब 60 वर्ष पूर्व निर्मित इस पुलिया के नीचे की सभी लोहे की सरिया दिखाई देने लगी है। मरम्मत के अभाव में पुलिया की सभी रेलिंग जगह-जगह जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गई हैं। भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना होने की संम्भावना प्रवल थी। इसी रास्ते से जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों सहित पुलिस व पीएसी जवानों के वाहन आते-जाते थे। जिले के आला अधिकारियों का भी इसी पुलिया से आवागमन होता था। पुलिया क्षतिग्रस्त की खबर जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए बुधवार को उक्त पुलिया से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने का फरमान जारी किया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुलिया पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई। भारी वाहन अब मीनाबाजर से होते हुए तेलाई, चकरिया लगायत कुशहिया से होकर आवागमन करेंगे।