देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन शाखा चोपन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पिछले दिनों हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों की कमेटी के गठन के उपरांत धनबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने इसकी घोषणा की।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पत्र के आधार पर नई कार्यकारिणी में संतोष कुमार दुबे सीनियर सेक्शन इंजीनियर अध्यक्ष, सतीश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, मोहन कुमार सिंह और नीतीश कुमार उपाध्यक्ष, राम लखन सिंह शाखा सचिव, प्रिंस कुमार संयुक्त सचिव, मोहम्मद अजहर और नजरुल हक सहायक सचिव बनाया गया है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी इंद्रजीत कुमार को दी गयी है। कार्यकारी सदस्य की जिम्मेदारी सुनील कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार और रवि भूषण को सौंपी गई है। अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रेलकर्मियों के हितों की आवाज उठाने की वचनबद्धता को दोहराया।