कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना अहिरौली क्षेत्र के मरथुआ सरैया गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए रखे रुपये जेब से निकलने और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित संतराम वर्मा पुत्र कोलई ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अकबरपुर से बनगांव होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। तभी बनगांव डिहवा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गांव के ही आयुष वर्मा पुत्र देवी शंकर व रोहित वर्मा पुत्र स्वर्गीय फतेह बहादुर वर्मा ने पहले गाली-गलौज और धमकी दी। इसके बाद जब वह आगे बढ़े तो अखंड प्रताप सिंह के खेत के पास दोनों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि यह हमला वीरबल वर्मा पुत्र रमाशंकर की साजिश के तहत हुआ, जिसने कथित रूप से तीन हजार रुपये में हमला करवाया। संतराम ने यह भी बताया कि हमलावरों ने उनकी जेब से इलाज के लिए रखे पांच हजार रुपये भी निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने उसी रात लगभग आठ बजे अकबरपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आहत होकर उन्होंने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।