देवल संवाददाता,आजमगढ़। पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या करने के आरोप में जीयनपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया ह। पुलिस के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव निवासी नूरे आलम मुंबई रहता है। वह मुहर्रम त्योहार को लेकर चार दिन पूर्व घर आया था। नूरे आलम सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी रोशन से पैसा मांग रहा था। पत्नी ने पैसा देने से इनकार कर दिया(दैनिक देवल)। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में नूरे आलम ने अपनी पत्नी रोशन (40) के सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इस मामले में शाह आलम पुत्र आजम निवासी अन्जान शहीद ने थाने में तहरीर दिया। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा की जा रही है(दैनिक देवल)। बुधवार को पुलिस ने आरोपी नूर आलम पुत्र आजम निवासी अन्जान शहीद थाना जीयनपुर को शहीद पार्क अन्जान शहीद के पास नत्थुपुर गांव जाने वाले मार्ग के पास से हिरासत मे लिया गया तथा आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धाराओं की बढ़ोतरी की गयी(दैनिक देवल)। पुलिस ने गिरफ्तार आरेापी का चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 अजय यादव व पवन यादव, हे0का0 राजेश कुमार व का0 हरिकिशन मौर्य शामिल रहे।
शराब के लिए विवाद बना जानलेवा, पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
जुलाई 08, 2025
0
Tags