देवल संवाददाता, मऊ। रविवार को जामिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रांगण में अंसार ग्राउण्ड के दक्षिण,खेदूपुरा मऊ में एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें कई अनुभवी डॉक्टर उपस्थित रहे, जिसमें डॉ० रीमा गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ० नूर आलम नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ० एस० के० वर्मा सर्जन,
डॉ० आबिद हुसैन जनरल फिजिशियन,डॉ० सतीष यादव बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ० शाहिद अख़्तर जनरल फिजिशियन आदि ने अपनी सेवाएं दी और क्षेत्र के सभी सम्मानित गण ने उपस्थिति दर्ज कराई गई।इस फ्री मेडिकल कैम्प में मुफ्त में मरीजों की जांच एवं मुफ्त दवा वितरण और खून की जांच कराई गई और साथ ही आंखों की मुफ्त जांच कर आधे दाम में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।जिसमें 350 लोगों ने सेवा का लाभ उठाया और 45 लोगों की ब्लड की निःशुल्क जांच कर दवाएं दी गईं।इस अवसर पर जामिया मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के स्टॉफ व प्रयास वेलफेयर सोसायटी की पूरी टीम उपस्थित रही।