देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रायपुर थाना पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक सभी गाड़ियो को करही बंधा जंगल में छिपाकर रखे थे। खलियारी बाजार से भाड़े की पिकअप से बाइकों को बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव व महेश्वर यादव पुत्र सुभाष यादव निवासीगण ग्राम तेनुआ थाना रायपुर के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में वाहन चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रायपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करही बंधा के पास मेन रोड से चोरी की पांच बाइकों के साथ रोशन यादव व महेश्वर यादव को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से तीन अन्य युवक फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि मौके से जो तीन लड़के जंगल के रास्ते भागे है, उसमें अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन दीपक यादव पुत्र देव नरायन यादव निवासी चोपन व अनिल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरदेव थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार शामिल है। फरार तीनों युवकों के साथ दोनों मिलकर बभनी व दुद्धी थाना क्षेत्र से बाइकों को चुराकर अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखे थे। पांच बाइकों को करही बंधा जंगल में छिपाकर रखे थे। खलियारी बाजार से भाड़े की पिकअप मंगाकर उसी से बिहार ले जाने की उनकी योजना थी।
थानाध्यक्ष रामदरश राम ने बताया कि मौके से फरार हुए अजीत पाल, दीपक यादव व अनिल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। शीघ्र ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक राहुल पांडेय, उदयभान राव, रामनिधि राम, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार त्रिपाठी व नीरज यादव मौजूद रहे।