देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मांची व रायपुर थाना पुलिस की टीम ने गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध 14 (1) की कार्रवाई करते हुए उसकी कार को कुर्क कर दिया। पुलिस के अनुसार कार की अनुमानित कीमत तीन लाख 25 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तों के विरूद्ध 14 (1) की कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को रायपुर व मांची थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रायपुर थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 128/2024 धारा 3 (1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त देवाजीत यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी ग्राम डुमरकोन थाना अधौरा जिला कैमुर भभुआ बिहार द्वारा अवैध धन से अर्जित की गई कार को जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर दिया।