देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका परिषद के अंबेडकर नगर चौराहा पर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में सोमवार की देर रात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना से नगरवासियों में आकोश है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने रात्रि में पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस-प्रशासन से खंडित प्रतिमा के स्थान पर विधि-विधान से नया हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कराने के साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। चेतावनी दी है कि यदि उक्त अराजक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी।
जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर चौराहा स्थित शिव हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को बीती रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। सुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। मंदिर परिसर में हनुमान जी का एक हाथ, पीछे का हिस्सा, मुकुट, पर्वत आदि टूटा मिला। इस घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के साथ अराजक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान श्रद्धालुओं का कहना रहा कि जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर में सदर कोतवाली के अलावा कस्बा व कांशीराम चौकी पुलिस पर भारी भरकम फोर्स की तैनाती है। इसके अलावा डायल 112 नंबर पुलिस को भी नगर की सुरक्षा में लगाया गया है, बावजूद इसके शहर में अराजक तत्वों का बोलबाला कामय है। पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ दिखावा सावित हो रही है। कहा कि यदि पुलिस नगर में रात्रि गश्त करती तो मंदिर में यह घटना न हुई होती। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।