कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । प्रशासन ने मंगलवार को बसखारी क्षेत्र के हरैया गांव में बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। इस दौरान पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला। कार्रवाई के दौरान कई अवैध निर्माण ढहाए गए, और कब्जाधारियों को मौके से हटाया गया। प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसील प्रशासन ने कहा,यह कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की गई है। आगे भी यदि किसी ने सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा किया होगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।